Emotional Sad Shayari

200+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी 2024

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम Emotional Sad Shayari पढ़ेंगे जो किसी व्यक्ति की भावना, दर्द और सच्चाई को व्यक्त करती हैं. ये शायरी हमें सुकून देती है जब हमारे जीवन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है या हमारे साथ धोका फरेब होता है। हिंदी में इमोशनल शायरी सबसे लोकप्रिय है क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति की निजी भावनाओं को व्यक्त कर सकती है।


इमोशनल शायरी हमें बहुत कुछ दे सकती है। हम इसे आसानी से अपने WhatsApp और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram पर शेयर करके लोगों को अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। हम आपको अबतक की इमोशनल सैड शायरी 2024 देंगे।

2 Line Emotional Sad Shayari

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,

के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ…!

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे…!

इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे
तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…!

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते…!

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी

कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चूका था…!

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी…!

उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला..!!

जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी
तो मेरा पहला काम तुम्हें
पहचानने से इंकार होगा..!!

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा..!!

Heart Touching Emotional Shayari

झूठा प्यार का दिखावा झूठा हक जताते हैं
जनाब सत्तर जगह मुंह मारके
खुद को LOYAL बताते हैं..!!

दिल में बसे दर्द को आंखों में आने से छुपा रहा हूं
किसी को शक ना हो
इसीलिए मुस्कुरा रहा हूं..!!

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते..!!

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है
अगर वह मिल जाती तो कितना करता..!!

हम भी चले थे उस सफर पे
जहाँ दूर तक मजिल न थी
हम टूट न जाते रास्तो से अगर
तो मिल ही जाती मुश्किल न थी।

जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी
तो मेरा पहला काम तुम्हें पहचानने से
इंकार होगा..!!

शादी की बात आई तो घरवाले नहीं मानेंगे
क्या प्यार से oyo तक का सफर
घरवालों से पूछकर किया था..!!

आंसुओं की कीमत जानता हूं मैं
इसलिए अक्सर दुख के वक्त
भी मुस्कुरा देता हूं..!!

मोहतरमा वो लड़का अब उन दोस्तों को
क्या बताएगा
जिनके पास तुम्हें अपना बता रखा है..!!

जबसे उसे ये अहसास हुआ है की
मैं उसके बिना नहीं रह सकती
उसके सताने के तरीके बढ़ने लगे हैं..!!

ना जाने क्यों इस मोहब्बत में ज्यादा उम्मीद
और प्यार दिखाने वाले
दिखावा बनकर रह जाते हैं…!!

मोहब्बत की गलियों में संभल के चलना जनाब
यहाँ लगने वाली चोट की
दवा किसी भी हॉस्पिटल में नहीं मिलती..!!

भरोसा करे भी किस पे हमने तो धोखा भी
उनसे खाया है जिनके साथ
एक थाली में खाया करते थे ..!!

आज भी इंतजार रहता है मुझे तेरे मैसेज का
मुझे कभी नहीं लगता कि
मैं तुम्हें भूलकर भी भूल जाऊंगा..!!

हाल नहीं समझ पा रहा हूं खुद अपना
मैं तुम्हें क्या समझाऊं कि
मुझे क्या हुआ है..!!

Emotional Shayari with Images

आज फिर रात में इंतजार है उसका
जो कभी कहा करती थी
तुमसे बात ना करूं तो नींद नहीं आती..!!

मोहब्बत हो या दोस्ती अगर किसी दूसरे के
आने से जलन नही होती है
तो आपका रिश्ता सच्चा नही है..!!

हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठा प्यार
देखने से पहले में मर जाता
तो क्या बात थी..!!

मोहब्बत तो यू ही बदनाम है यारों
बदनाम तो उन्हे करना चाहिए
जो दिल को खिलौना समझते हैं..!!

मैंने उस इंसान को खोया है मुर्शद
जिसे खोने के बाद में
कुछ भी खोने से नहीं डरता..!!

तुमसे जब भी नाराज होंगे जताएंगे नहीं
हम तेरे शहर में आएंगे भी तो
तुझे बताएंगे नहीं..!!

इंसान को वो शख्स तब बोझ लगने लगता हैं
जब वो जान जाता है की
सामने वाला अब उसके बगैर जी नहीं पाएगा..!!

काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता..!!

कोई रोता है बस एक आखिरी चीज के लिए
तो किसी को वो बिना मांगे मिल जाती है..!!

कुछ अपनों की बातें दिल
पर ऐसे लगती हैं
जैसे कमान से निकला तीर..!!

Emotional Sad Shayari for Life

किसी से उम्मीद भी इतना
मत रखो इस जामने में
वरना दिल टूट ही जायगा
बहुत तकलीफ होगा मुस्कराने में।

कितनी बार कोशिस की है मुस्कुराने की
आँखों के छलकते दर्द को छुपाने की
किसी ने भी सुनने की जहमत की ही नहीं
हर कोशिस बेकार गयी हाले दिल सुनाने की।।

मै मुशाफिर हूँ कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूँ दूर किसी बिराने में
मै महफ़िल की ख्वाहिस में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में ।

टूट के डाली से गिरा हुआ कोई फूल हूँ मै
उनके महफ़िल में जैसे कि वेफजूल हूँ मै
यूं बचके गुजर जाते हैं इन रास्तों से वो
अब तो बिखरी हुई सड़कों की धुल हूँ मै ।।

इक दर्द के आलम में मुस्कराने चला था
अपने जख्मो पर मरहम लगाने चला था
जिसने दिए थे हमें जख्म जिंदगी के लिए
उनको ही दाग दिल का दिखाने चला था ।।

हम दिल की बात घर से निकल पड़े थे
चाहत के इस डगर में बस कांटे ही पड़े थे
रोकते रहे क़दमों को मेरे निशा भी मिटाते रहे
हमारे और भी दुश्मन थे जो पहले से खड़े थे ।

अब तो दुआओं में भी असर बाकी न रहा
हर राह से गुजरे है कोई डगर बाकी न रहा
मेरे आशियाने से होकर लौट गयी है रहमत
मेरे सिवा बस्ती में कोई और घर बाकी न रहा।

इस टूटे हुए दिल को कबतक सभालता मै
था शीशा कोई टूट के बिखर गया अबतो
मेरी भी चाहत का असर तो देखिये लोगों
मै तन्हा रह गया और अब कोई निखर गया अबतो।

Emotional Sad Shayari

उसके लिए खुद को मिटाने की चाहत रख ली थी
हमने भी उसको इस तरह से मनाने की चाहत रख ली थी
न था मालूम वो बेवफ़ा है सितमगर है वो
वेवजह ही आसुओं से मुस्कराने की चाहत रख ली थी।

अपनी हसरत भी कमाल की है
चाहती भी चाहत से ज्यादा किसी को
दिल में नफरत भी कमाल की है
मांगती है मोहब्बत कयामत से ज्यादा ।

आईने से दर्द का सवाल कारता हूँ
मै भी हसरत बेमिशाल करता हूँ
जब टूटने के बाद फिर से संवरता हूँ
बस उसका ही ख्याल करता हूँ ।।

वो न जाने किस डगर चल दिए
मिला के नजर फिर उधर चल दिए
मै अपने अरमानो को समेटता ही रह गया
एक बार फिर दिलपे चला कर खंजर चल दिए।

न चाहत कोई और न ही अरमान अब दिल में है
नं चराग कोई और न ही तूफ़ान कोई दिल में है,
मुस्कराने की वजह जानकार तुम भी रो पड़ोगे
जिसने दिल दखाया था वो मेहमान इस महफ़िल में है।

उसकी गली से मेरे दर्द का वास्ता आज भी
जब गुजरता हूँ देखते ही मुस्करा देती हैं
उसके बेवफाई का अहसास होने नहीं देती
गुजरे हुए लम्हों को हंस के भुला दी है ।।

अपने से गर बदल जाता इरादा उनका
हम भुला कैसे देते वो वादा उनका
उनको फुर्सत नहीं अब मुलाकात की
अहसान मुझपर है शायद ज्यादा उनका ।

था कोई जिसको हम हाल-ए-दिल सुनाते थे
साथ था उसका तब हम दर्द में भी मुस्कराते थे
अब न उसे याद रहा न उसका पता है कोई
कभी शाम ढलते ही हम महफिले सजाते थे ।।

बहारों का मौसम जाने कब मिलेगा
मेरे बाग़ का गुल जाने कब खिलेगा
बिरान सी लगती है खुशियों की दुनिया
खुशियों से दामन जाने कब भरेगा ।

टूटा हुआ ख्वाब हूँ आँखों के लिए
कोई चाहता नही मुझको रातों के लिए
मै टूट के खुद से बिखर जाता हूँ
निगाहों से अक्सर सबके उतर जाता हूँ।।

पिछले 2 वर्षों से मैं शायरी स्टेटस से संबंधित मुद्दों पर अपनी राय देता हूँ। इसलिए मैं आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में साझा किए गए Sad Shayari in Hindi को बहुत पसंद करेंगे। आप इस तरह की अन्य पोस्टों के लिए मेरी इस वेबसाइट पर फिर से आने के लिए धन्यवाद।

Also, Read this

(Visited 2,352 times, 1 visits today)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *