Raksha Bandhan Quotes
Raksha Bandhan Quotes for Sister 2023 Hindi

Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2023

Raksha Bandhan is a Hindu festival that celebrates the bond of love and protection between brothers and sisters. The festival is usually observed in India, Nepal, and other parts of the Indian subcontinent. “Raksha” means protection, and “Bandhan” means bond or tie. We search some Raksha Bandhan Shayari for 2023 check it and share your sister. Shayari Wallah hope you will like this Shayari.

साथ पले और साथ पढ़े हैं, ख़ूब मिला बचपन में प्यार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

 

जीवन में उल्लास रहे,

दुखों से न हो सामना,

राखी के त्यौहार पर,

तेरे भाई की यही मनोकामना।

 

खुश किस्मत होती है वो बहन.. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना.. तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !

 

तेरा जीवन रहे रोशन,

तुझे कभी न छू पाएं ग़म,

ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी

ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम।

 

लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,

सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,

चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार,

बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

Happy Raksha Bandhan Shayari 2023
Happy Raksha Bandhan Shayari 2023

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,

नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है

हैप्पी रक्षा बंधन भाई

HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

 

रोली हुई, राखी हुई…

और हुई मिठाई…

अब तो मेरा उपहार दे दो..

मेरे प्यारे भाई.. शुभ राखी

 

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेसुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!

 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा !! रक्षाबंधन की बधाई

 

Raksha Bandhan Massage 2023
Raksha Bandhan Massage 2023

 

आज का दिन बहुत ख़ास है

बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

 

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना

वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड—-

पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है—

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

 

आपके लिये मेरा यह दिल…

यही दुआ करता है की…

कामयाबी आपके कदम चूमें…

और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…

|| शुभ राखी ||

 

बहना ने भाई की कलाई से.. प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से… संसार बांधा है, रेशम की डोरी से.. खुशियों के भण्डार बाँधा है… !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

Raksha Bandhan Shayari for Sisters and brothers

Raksha Bandhan Quotes
Raksha Bandhan Quotes

अब हर भाई के हाथ पे होगा

रंग-बिरंगे रेशम का तार,

भाई बहन का प्यार बढ़ाने

आया राखी का त्यौहार।

हैप्पी राखी।

 

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में !! रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना

 

भाई बहन के प्यार का बंधन,

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,

चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

 

जब भी राखी का त्यौहार आता है,

भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है,

बांधती है बहना भैया को राखी,

भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है।

 

रिश्ता हम भाई बहन का.. कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसना, यह रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा !! हैप्पी रक्षाबंधन

 

दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,

कभी न हो दुःख की भावना मन में,

उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,

खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।

 

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हे,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हे,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना..

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!

Wishes You Very Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Shayari for 2023
Raksha Bandhan Shayari for 2023

 

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…

ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..

राखी पर दो यही अशीष…

सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..

रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

 

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!

 

आया है एक जश्न का त्यौहार,

जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!

रक्षा बंधन मुबारक !

 

ईश्वर का आशीर्वाद रहे,

परिबार का साथ रहे,

दुःख न आस पास रहे,

ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे।

 

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नज़र न लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है,

मेरी! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन

 

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,

नयनों से बरबस छुटा एक तीर,

वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,

बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…

 

अब हर भाई के हाथ पे होगा

रंग-बिरंगे रेशम का तार,

भाई बहन का प्यार बढ़ाने

आया राखी का त्यौहार।

हैप्पी राखी।

(Visited 367 times, 1 visits today)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *