Mahakal Shayari

70+ महाकाल के भक्तो के लिए शायरी ( Mahakal Shayari )

पुराणों में श्री महाकाल के कई स्वरूपों का उल्लेख है, पहले जय श्री महाकाल सभी भगत जनो। हिंदू धर्म में भगवान शिव मृत्युलोक के देवता हैं। महादेव को अनादि और अनंत माना जाता है, जिसका अर्थ है कि उनका कोई जन्म नहीं है, उनका जन्म नहीं हुआ है और वे मर नहीं सकते।मेरा देव कोई अवतार नहीं है, वह सबका स्वामी है। महाकाल को देखने से ही बुरे काम होते हैं; जो भी महाकाल को देखता है और श्रद्धापूर्वक उसके सामने अपना सिर झुकाता है, उसके सभी बुरे काम होते हैं। और अंत में मोक्ष मिलता है। हम आज आपके लिए लाया है Mahakal Shayari  हिंदी मे।  Shayari Wallah आशा करते हैं कि आपको अंग्रेजी में महाकाल शायरी 2024 पसंद आएगी।

Mahakal Shayari

भगवान शिव को कई नामों से पूजते हैं। उन्हें कोई जटाधारी या महादेव कहकर पूजता है। और उन्हें काल महाकाल भी कहते हैं यह सब कुछ भगवान श्री महाकाल ने किया, जो हम सभी में है। जो कुछ भी हम करते हैं, महादेव ही सब कुछ नियंत्रित करता है। हम सिर्फ उनके भगत हैं। जय महाकाल!

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना, जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है

जख्म भी ठीक हो जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे एक दिन , करना याद महाकाल को वो हर जगह नजर आएंगे

डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का

जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा, कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा.

हैसियत मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है. करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है.

महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं. तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं.

शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है हालात कैसे भी हो पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है.

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है बस वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है

झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं, जला दे जो अधर्म की रूह को मैं वहीं महाकाल का दास हूँ.

मिलती है भक्ति तेरी महादेवबडे जतन के बाद, एक दिन पा ही लूँगा आपको मैं श्मशान घाट मे मरने के बाद.

उसीने ने दुनिया बनाई है कण कण में वो ही समाया हुआ है, दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब महाकाल का साया हो.

महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए, हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए.

जब मुझे विशवास हैं मेरे शिव शम्भू हमेशा मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे विरुद्ध हैं.

जब हो इस संसार से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना, एक बार और महाकाल बोलने देंना

माथे का तिलक कभी मिटेगा नही, जब तक जीवित हूँ, तब तक महाकाल का नाम इस जुबान से हटेगा नही.

हम हाथ आगे बढ़ाना भी जानते हैं और हाथ जड़ से उखाड़ना भी जानते है हम राम जी को भी पूजते हैं और महादेव को भी.

कोई करे न कर सके, शिव करे सो होये, तीन लोक नौ खंड में मेरे शिव शम्भू से बड़ा ना कोए.

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का दुख जब तक है इस शरीर में दम महादेव के चेले रहेंगे हम.

अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का.

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे भाई , बस जिस महफिल में महादेव की आवाज गूंज रही हो वहा भागे आना.

मेरे महादेव अकेले ही पुरे संसार में भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो देवो के देव महादेव कहलाते है

ऐसी कोई जन्नत नहीं जो हमे हमारी भगति से दूर करदे हम तो महादेव के चरणों के वासी है जिन्हे मोह माया से कोई लगाव नहीं है

कैसे कह बोलूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई. मैंने जब भी आँशु बहाये इस आँखों से, हर वकत मेरे महादेव को खबर हुई

उस तीनो लोकों के स्वामी की किरपा रही तो आज रंख है कल जो लोग हमे देख कर भी खुश नहीं कल को उन्हे भी सलाम मारने को लगा देंगे

महादेव के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा, मत करना वरना चोराहे पे उल्टा, और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे आना-जाना हैं, महादेव ही मेरी मँजिल हैं वही मेरी चाहत है

गरीब को दिया गया दान और जुबान से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता

तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में. आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव .

फेसबुक के लिए महाकाल के स्टेटस

परमेश्वर को खुश करने के लिए भगवान को खुश करने के लिए भगवान की सेवा करते हैं। ऐसे भगवानों पर सदैव महादेव की कृपा रहती है, न कोई उनका बुरा कर सकता है न कोई उनकी भक्ति से रोक सकता है। कुछ भगवान हर जगह अपना जीवन जीना चाहते हैं, चाहे सोशल मीडिया में हो या नहीं. इसलिए हम आपके लिए कुछ फेसबुक महाकाल स्टेटस लेके आये हैं जो आपको पसंद आएंगे।

तेरी जटाओं का छोटा सा बाल भी नहीं हूँ, पर तेरे चाहने से बेमिसाल हूँ, तेरे होते मुझे कोई हाथ भी न लगा पाये,क्योंकि मेरे महादेव मैं तेरा लाल हूँ.

भोले बाबा तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी रख कर हाथ, कह दो चल बेटा आज तेरी बारी हैं.

कोई पैसो का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना आईने सा दिल, मेरा मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना.

किस्मत की लकीर-तकदीर अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, लेकिन जब हो हाथ महादेव का न कोई लकीर न कोई फ़कीर की जरूरत पड़ती है

कृपा महादेव की मेरे ऊपर उन्हीं का वरदान हूँ शान से जीना सिखाया जिसने “महादेव” उनका नाम है.

महादेव तेरा शुक्रिया जो मुझे दीवाना बना दिया, मैं खुद से था पराया और मुझे अपना बना लिया.

इतना ना सजा सवरा करो मेरे महाकाल नज़र लग जायेगी आपको, और उस मिर्च-निम्बू की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.

तूफान-आंधी से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी मुस्करा देते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं.

तन की जाने और मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं सब की डोरी.

हिन्दू नगरी के बादशाह हैं, हम तलवार हमारी रानी हैं मनमर्जी तो करते ही हैं, बाकी शिव शम्भू की मेहरबानी हैं.

मत कर इतना अभिमान अपने आप पर, पता नहीं महादेव ने तेरे जैसो को बनाया है मिटाया है

ना किसी भाव मे जीते है ना किसी के आभाव मे जीते है, महादेव के भक्त है हम, सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.

खुल चुका है नयन तीसरा, शिव त्रिकाल का, इस कलयुग के दौर में वो ही जीवित रहेगा जो भगत होगा महादेव का

हम सब महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, बोलने वाले कुछ भी बोले हम तो भगत है महाकाल के

महादेव का मैं भक्त सु, बजरंग बलि जी का चेला, जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला.

मौत की गोद में सो रहे हैं अँधेरे में हम खो रहे है महादेव की भक्ति है सबसे ऊपर शिव शिव जापते जाग रहे है, सो रहे हैं.

किसी ने बोला लोहा हैं हम, किसी ने बोला फौलाद हैं हम, वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महादेव के भक्त हैं हम.

फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी खास बना देना, नहीं चाहिये धन मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.

कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं मर जाऊंगा, कैलास पर्वत तक साथ चलने वाला महादेव का परवाना हूँ, मौत को भी जय श्री महाकाल कर के निकल जाऊंगा.

एक भक्त के दर काल आ गया, उस भक्त की मुँह पर महाकाल आ गया सुनकर महादेव का नाम काल बेहाल हो गया.

भांग से सजी है मूरत तेरी करू कैसे इसका गुण गान, जब हो जायेगी आँखे लाल मेरी तभी दिखेगे महाकाल मेर। .

पराया हूँ पर धीरे-धीरे सीख जाऊंगा, पर किसी के आगे झुकूं गा नहीं लेके महादेव का नाम खुद की पहचान बनाऊगा .

राजनीति नही करनी, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे महाकाल की शिक्षा हैं.

शत्रु बनकर मुझसे जीतने चला था नादान, मेरे महादेव से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता.

महाकाल की चाबी है, जो हर ताले को खोले दे, बिगड़े काम बना देगा, बस एक बार जय श्री महाकाल बोल दे.

भेडिओ की बढी तादाद से ”शेर” डरा नहीं करते, और महादेव” के दिवाने किसी से ड़रा नही करते.

वो लम्हा मेरे जीवन का बड़ा अनमोल होता है, मेरे महादेव जब आपकी यादे आपकी बातें आपका दीवाना बनती है

सुगंध आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की, शायद दरवाजा खुला रह गया हैं ‘मेरे महादेव’ के दरबार का।.

श्री महाकाल की कृपा रही तो एक दिन अपनी भी पहचान होगी करोडो की कार होगी और शीशे पे महादेव तेरा नाम होगा.

सबसे विशाल आपका दरबार है, आप ही सबके पालनहार है, सज़ा दो या माफ़ी दो महाकाल तू ही हमारी सरकार है.

खजाना नही है मेरी जेब मे सिर्फ महादेव आपकी तस्वीर है सुबह शाम उसे निहारता रहता हूँ क्योंकि वो ही मेरी भगति करने का तरीका है

मैं ना ऊंच-नीच में रहूँ ना ही जात-पात में रहूँ, महादेव आप मेरे दिल में रहो,और मैं मेरी औक़ात में

व्हाट्सप्प के लिए महाकाल के स्टेटस

वर्तमान दुनिया में सभी लोग नकारात्मक ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी संस्कृति को बचाया है क्योंकि वे जानते हैं कि भगवान का नाम लेने का समय नहीं है। उन्हीं के लिए हम कुछ सुबह साम में डालने वाले व्हाट्सप्प महाकाल स्टेटस लेकर आए हैं। आपको लगता है कि “हर हर महादेव” सभी देवता आपको पसंद करेंगे।  

चिलम के धुंये में हम खोते गये बाबा होश में थे मदहोश होते गए जाने क्या खास बात है, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गये

महाकाल के दरबार में, संसार बदल जाता है हाथ की, लकीर बदल जाती है जो करता है दिल से महादेव का सिमरन एक पल में उसकी, लकीर और तकदीर बदल जाती है

लोग कहने लग गए किसकी धुन में रहने लगा है आज कल मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के हुक्के की दम पर चल रहा संसार सारा है उन्हीं महादेव की धुन में मगन है हम

महफिल को भोलेनाथ सजाते हे आते हे वो जिनको मेरे भोलेनाथ बुलाते हे जिनका इस संसार में कोई नहीं उनको भी मेरे बाबा भोलेनाथ सीने से लगाते हे

आँख बंद कर देख रहा है, समय के साथ खेल रहा है महाकाल महा एकाकी, जिसके लिए जगत है झांकी वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर समाये शिवाये है

जो चाहे से मिलता हे उसे चाहत कहते हे जो बिना चाहे मिले जाये उसे मेरे महाकाल की रहमत कहते हे

मेरे महादेव कहते हैं कि मत सोच सपना पूरा होगा या नहीं होगा क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो स्वयं महाकाल भी मदद करता हूँ

महादेव को जिसने पूजा उसका बेडा पार हुआ अंत काल भवसागर में उसका उद्धार हुआ महादेव की पूजा करो ध्यान चरणों में इनके धरो

कुछ सोचूं तो, आपका ध्यान आता है; कुछ बोलूं तो होठों पर, महादेव का नाम आ जाता है; कब लग बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने; हर सांस में अब महादेव, आपका ही एहसास आ जाता है।

इस जहां पर किया गया विशवास तो टूट सकता है लेकिन दुनिया के मालिक महादेव पर किया गया विशवास कभी नहीं टूटता है

महादेव की तारीफ़ करूँ कैसे, मेरे शब्दों मेँ इतना धम नहीं है सारे संसार में जाकर ढूंढ लेना मेरे महादेव जैसा कोई और नही दिल से ॐ सुमिरन किया तो आवाज़ महादेव तक जाएगी, महाकाल ने जो सुन ली हमारी, तो हर बिगड़े काम बन जायेंगे

ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव

Also, Read this

(Visited 491 times, 16 visits today)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *