Independence Day Shayari: 15 अगस्त को भारत की आजादी का दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसी वर्ष देश को अंग्रेजी शासन से आजाद हुए लगभग ७८ वर्ष पूरे हो जाएंगे, और देश ने अपना ७८वां आजादी दिवस मनाने की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। यह एक बड़ी घटना होने के कारण, आजादी दिवस को मनाने की तैयारी 15 अगस्त से 2 से 3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। दिल्ली के लाल किले के इलाके में इस मौके पर बड़े-बड़े नेताओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी।
लाल किले पर प्रधानमंत्री जी झंडा फहराने के बाद, सभी लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाया जाता है और फिर तिरंगे को सलामी देकर के अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाते हैं। 15 अगस्त को देश भर में लोग स्वतंत्रता दिवस पर शायरी शेयर करते हैं। यही कारण है कि इस लेख में हमने विशेष रूप से आपके लिए 15 अगस्त की सर्वश्रेष्ठ शायरी संकलित की हैं, जिन्हें आप इंडियन इंडिपेंडेंस डे पर अपने दोस्तों और परिचितों से शेयर करके बधाई दे सकते हैं।
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024 !
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day!
Table of Contents
स्वतंत्रता दिवस की हिंदी शायरी
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari)
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari)
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है
ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi)
मै क्यों करूँ अभद्रता जब !
मेरे सिर पर तिरंगा और सीने में भगवा है
उनकी याद आये तो क्या, मलाल किया जाए !
क्यों ना क़लम को कुमकुम से, लाल किया जाए !!
क्यों करते हो दंगो और धमाको की ये जिद्द,
खण्डित नही होगा,, अखण्ड है ये हिन्द !!
कमल रुकेंगी नही, कलम झुकेगी नही !!
सच को उठाएंगे ,
झूठ को गिराएंगे ।
धर्म को छोड़कर ,
देश को बचाएंगे ।।
एकता बनाएंगे,
अनेकता को मिटाएंगे ।
बाकी रंग छोड़कर,
तिरंगा फहराएंगे ।।
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
स्वतंत्रता सेनानियों पर शायरी (Desh Bhakti Shayari 15 August)
हाथ थामें जब तिरंगा , चले थे वीर सेनानी। लाठी खाई गोली खाई, रुके कदम न तूफानी। गुलामी की जंजीरे टूटी, नमन स्वतंत्रता सेनानी
Happy Independence Day
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
Happy Independence Day
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
Happy Independence Day
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
Happy Independence Day
बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी
Happy Independence Day
15 अगस्त पर शायरी 2 Line (15 August Shayari In Hindi)
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।
लड़कियां ये नहीं कर सकती,
लड़कियां वो नहीं कर सकती,
न जाने कितने बहने हैं, इन्हें उलझने को.. लेकिन यह वजह ढूंढ लेती है,
हर दर्द में मुस्कुराने को और भारत मां की बेटी है ये,
तैयार है सरहद पर जाकर सीने पर गोली खाने को।
कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
आज़ादी पर शायरी (Shayari On Azadi)
कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day
छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
Happy Independence Day
मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
Happy Independence Day
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
Happy Independence Day
कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
Happy Independence Day
इंडिपेंडेंस डे पर शायरी(Independence Day Par Shayari)
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
Happy Independence Day
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का तिरंगा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
Happy Independence Day
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
Independence Day Image:
Conclusion:
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आपको इस लेख में स्वतंत्रता दिवस की शायरी दी गई है। यदि आपको लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हम देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट Shayari Wallah पर अधिक दिलचस्प लेख हैं, जिन्हें आप पढ़ना नहीं भूलेंगे। आपका धन्यवाद!
Also, Read this
- Mahakal Shayari
- 108 Names of Lord Hanuman
- Emotional Sad Shayari
- Good Night Quotes in Hindi
- Facts About Lord Hanuman Ji